पशुशाला में लगी आग, 3 मवेशी झुलसे
घुंघचाई। अज्ञात कारणों से पशुशाला में आग लग गई आग की चपेट में आकर के एक भैंस और दो गोवंश पशु बुरी तरीके से झुलस गए तेज लपटों से सजग हुए ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन इस दौरान पशुशाला में रखा अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया घटनाक्रम होने के बाद लोगों में अफरा-तफरी देखी गई। घुंघचाई गांव निवासी प्रमोद कुमार पासवान की पशुशाला अपने घर के उत्तर दिशा में रोड क्रॉस करने के बाद बनी हुई है जहां देर शाम अज्ञात कारणों से बस वाला में आग लगनी शुरू हो गई जब तक ग्रामीणों को मामले की जानकारी लग पाती तब तक आग अपने पूरे आगोश में आ चुकी थी इस दौरान आग की चपेट में आकर के 3 गोवंश पशु के अलावा एक भैंस बुरी तरीके से झुलस गई घटनाक्रम की जानकारी पर मौके पर जूटू आस-पड़ोस के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया घटनाक्रम की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची जैसा ग्रामीणों ने बताया इस दौरान तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और पशुशाला में बंधे मवेशियों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका पशुशाला में पीड़ित के अनुसार डीएपी खाद के 3 कट्टे और गेहूं का बीज रखा हुआ था जो जलकर पूरी तरीके से नष्ट हो गया अगर ग्रामीण सजग नहीं रहते तो बड़ा हादसा हो जाता लोगों ने पीड़ित परिवार को माव जा दिलवाने की मांग की है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।