प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष आशुतोष ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को दी पुष्पांजलि, याद आये मालवीय
पुरनपुर। आज सुशासन दिवस के अवसर पर हम सभी के प्रेरणास्रोत भारत देश के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय आदरणीय अटल बिहारी जी की जयंती के अवसर पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू, पूर्व प्रधान राजेश दीक्षित, अंशुमान दीक्षित, क्षेत्र पंचायत सदस्य नंन्हे लाल, राकेश, हरनाम, गजोधर, राजेश एवँ गांव व छेत्र के सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री एवँ आदरणीय मदन मोहन मालवीय जी को नमन किया गया।
सुल्तानपुर में भी अटल जी की जयजयकार
आज २५:१२:१९ को अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती सुल्तानपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सुल्तानपुर सुशासन दिबस के रूप में मनाई गई जिसमें जिले से पधारे जिला उपाध्यक्ष माननीय सुषमा जी मंडल अध्यक्ष नितिन दीक्षित एडबोकेट तथा मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनीत अवस्थी अखिलेंद्र मिश्रा सुनील गुप्ता अनिल गुप्ता अरुण शर्मा चंद्रिका प्रसाद जी राम कुमार सिंह Tapan Halder ji सचिन पासबान जीतू गोकुल आदि कार्यकर्ता व सम्मानित गाँव बासी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें