स्वीकार नहीं धर्म के आधार पर बना कानून, सरकार इस काले कानून को वापस ले : मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी

पीलीभीत – ख्वाजा इमाम इस्लामिक ट्रस्ट के अध्यक्ष कादरी दारुल इफ्ता के काजी व मुफ्ती हजरत मौलाना मुफ़्ती नूर मो0 हसनी कादरी ने नागरिकता सन्शोधन विधेयक पर कड़ी निन्दा जताते हुए कहा कि यह कानून देश के इतिहास व हमारे शानदार संविधान पर खुला हमला है जो धर्म को आधार बनाकर बनाया जा रहा है
मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने कहा है कि इस कानून में बेसहारों को सहारा देने की बजाय उनके धर्म के आधार पर हद मुकर्रर करके निहायत ही घिनौनी सोच जाहिर कि है जो साम्प्रदायिकता के उरुज को जाहिर करती है
मुस्लिम धर्म गुरू मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने कहा है कि इस तरह के काले कानून की जितनी भी निन्दा की जाए कम है हम सब हिन्दुस्तानियों का फर्ज है कि इस तरह के सन्विधान विरोधी चीजों का एक जुट होकर पुर जोर विरोध करें ताकि हमारे देश की खूबसूरत संस्कृति व शानदार सन्विधान महफूज़ रहे ताकि बगैर किसी भेद भाव के मजबूरो व मजलूमो के साथ इन्साफ हो सके सरकार से हम माग करते हैं कि के धर्म के आधार पर बन रहे इस काले कानून को तत्काल रुप से वापस लिया जाए और इन्साफ की बुनियाद पर सन्विधान के दायरे में कानून वनाया जाए जिससे देश की धर्मनिरपेक्ष की छवि महफूज रह सके।
मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने कहा है कि इसी शुक्रवार ( जुमा) को हर मस्जिद से CAB & NRC का पुरजोर विरोध किया जायेगा उन्होंने ने तमाम दरगाहों के सज्जादा नशीनो से अपील की है कि वह लोग अपनी अपनी खानकाहो से खुल कर मैदान में उतर कर इस काले कानून पर पाबंदी लगवाए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000