
आवास दिलाने के नाम पर की गई 75 हजार तक की उगाही, डीएम से शिकायत
पीलीभीत । विकासखंड पूरनपुर के ग्राम केशौपुर के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा लोहिया आवास के नाम पर उनसे अवैध
उगाही की गई । ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाए कि ग्राम प्रधान ने लोहिया आवास के लिए शासन द्वारा जारी हुई स्वीकृत राशि 275000 (प्रति आवास) में से प्रति
आवास₹75000 के हिसाब से अवैध उगाही की गई । ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में बताया की घूस के नाम पर ₹75000 ना देने पर ग्राम प्रधान ने लोहिया आवास के लिए आए ₹275000 वापस करवाने की धमकी दी।
जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है लेकिन उक्त ग्राम प्रधान के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की
गई। लाभार्थियों ने मांग की है कि भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शिकायत करने वालों में फूलमती पत्नी प्रेमपाल, नेहा देवी पत्नी हरिओम ,राजरानी पत्नी विष्णु, सुनीता देवी पत्नी रामसागर शामिल हैं।
*रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्र*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें