जिलाधिकारी ने देर रात रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
पीलीभीत। शनिवार देर रात जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा भीषण ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों की स्थिति व अलाव आदि के प्रबन्ध का हाल देखने के लिए नगर क्षेत्र पीलीभीत में नगर पालिका कार्यालय, मूलचंद धर्मशाला, एवं तहसील सदर में संचालित रैन बसेरे एवं अलाव का औचक निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देेश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का औचक निरीक्षण के दौरान नगर पालिका कार्यालय में संचालित रैन बसेरे में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। रैन बसेरे में ठहरे करन, मोहम्मद शब्बीर, अमरेश, श्जवीर से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मूलचंद धर्मशाला एवं सदर तहसील में संचालित रेन बसेरे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी रैन बसेरों के पास अलाव के साथ-साथ गरम पानी, मूलभूत सुविधाएं नियमित उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चौराहों पर जलाए जा रहे अलावों का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा बाजार में मोहम्मद अशरफ, अशोक एवं बस स्टेशन पर मोहम्मद रिहान, राजेश शर्मा सहित अन्य गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी राजस्व एवं वित्त अतुल सिंह ,उप जिलाधिकारी सदर, अधिधाशी अधिकारी नगरपालिका निशा मिश्रा, तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें