♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा समस्याओं का ज्ञापन

विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजते हुए उप्र सरकार से निराकरण की मांग की है। देखिये मांगो का ज्ञापन-

सेवा में. माननीय. उर्जा मंत्री उ प्र सरकार /अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन पावर कार्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज कराने हेतु कैशलेश स्कीम लागू न करने/सन 2006 छठे वेतनमान में ग्रेड पे में हुई वेतन विसंगति को समाप्त न करने को लेकर
70000 हजार सेवानिर्वत्त कर्मचारियों में व्यापक असंतोष =।. विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के अध्यक्ष महातम पांडे कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन एक संयुक्त बयान में कहा कि पावर कार्पोरेशन में एक ही कार्य एक ही पद पर कार्यरत कार्यालय सहायक व टेकनीशियन।। को सन 2006 में कुछ कर्मचारियों को 5400/6600 का ग्रेड पे दिया गया था और कुछ कर्मचारियों को भेदभाव के तहत उन्हें वंचित रखकर उनके साथ अन्याय किया गया है ग्रेड में हुई विसंगति पर आज तक पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है बार बार ध्यानाकर्षण कराने के उपरांत भी हुई विसंगति पर गम्भीरता से ध्यान नहीँ दिया जा रहा है यदि ग्रेड पे में हुई विसंगति का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो विवश होकर एसोसिएशन न्यायालय का शरण लेने पर बाध्य होगी।. उक्त नेताओं ने कहा कि पावर कार्पोरेशन मे निविदा पर वर्षों से श्रमिक /स्किल्ड श्रमिक/तकनीकी पद पर कार्यरत हैं और नियमित कार्य कर रहे हैं निविदा कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण की परवा न करते हुए अपनी जान जोखिम में डाते हुए ऐसी विषम परिस्थितियों में ऐसे निरन्तर महत्वपूर्ण उद्योग में दिन रात नियमित कार्य करते हुए तमाम कर्मचारी काल के गाल मे समा गये और कार्यरत निविदा कर्मचारी निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये हुए है। परन्तु नियमित कार्य की उनको मिलने वाली धनराशि उनके परिवार के भरण पोषण बच्चों की शिक्षा स्कूल की फीस आन लाइन पढाई के दस हजार बारह हजार का मोबाइल खरीदना एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है अतः निविदा कर्मचारियों को विभागीय संविदा कर्मचारी मानते हुए नियमित कार्य का न्यूनतम वेतन श्रमिक को रुपया 20000/स्किल्ड श्रमिक रुपया 25000/तथा तकनीकी औपद पर कार्यरत कर्मचारी को रुपया 30000/=विभाग द्वारा दिलाने की अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन से एसोसिएशन ने मांग की है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने आरोप लगाया है कि पावर कार्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्य के इलाज कराने के पश्चात अस्पतालों में इलाज कराने की धनराशि भुगतान करने के उपरांत औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भी पावर कार्पोरेशन व मध्याचल निगम के कार्यालय द्वारा पूरी धनराशि नहीं दी जाती इलाज की धनराशि के भुगतान हेतु महीनों दौड़ाने के उपरांत भुगतान नहीं कराया जाता है वरिष्ट पेन्शनर्स लम्बी आयु होने व आये दिन बीमारी की दशा मे इलाज के पैसे लेने हेतु बार बार कार्यालयों के चक्कर लगाना असम्भव होता जा रहा है समय से भुगतान न होने के कारण मंहगाई व मंहगी दवाइयां खरीदने हेतु आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तथा इलाज करने मे तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है विद्युत पेंशनर्स के इलाज हेतु कैशलेश स्कीम लागू न करने व पेन्शनर्स को मंहगाई राहत न देने व उक्त मांगों पर आदेश न होने के कारण पछत्तर हजार विद्युत पेंशनर्स में व्यापक असंतोष व्याप्त है । विद्युत पेन्शनर्स को कैशलेश स्कीम इलाज की सुविधा प्रदान करने /ग्रेड में हुई विसंगति को दूर करने पेन्शनर्स को मंहगाई राहत दिलाने की मांग विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र ने माननीय मुख्यमंत्री उप्र सरकार से की है ।

आफाक हुसैन कार्यवाहक अध्यक्ष विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन

उ प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000