
गजरौला थाना प्रभारी ने अतिक्रमण हटवाया
गजरौला। पूरनपुर पीलीभीत नेशनल हाईवे किनारे अतिक्रमण होने के कारण होती हैं। दुर्घटनाएं तथा आने-जाने वाले लोगों व स्कूल के बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। अतिक्रमण के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे गजरौला चौराहे पर नैशनल हाईवे से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे एक बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। टेंपो रोड के किनारे भी खड़े रहते हैं। आने जाने में राहगीरों को भी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। गजरौला के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। किसी भी दिन दुर्घटना घट सकती है। इसके चलते आज गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
थाना गजरौला कस्बा में नेशनल हाईवे पर लोगों ने अतिक्रमण लगा रखा है। हाईवे किनारे मोटर वाहन और अपनी घरेलू सामान से लेकर सभी लोग हाईवे किनारे बसे हुए हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना होने की संभावनाएं रहती है।
और कई बार हाईवे किनारे हादसा भी हो चुका है।जिससे बच्चों को भी हाईवे से होकर गुजरना पड़ता है। फुटपाथ पर लोगों ने इतना अतिक्रमण लगा रखा है। जिससे ट्रैक्टर ट्राली से लेकर बड़े बहन टेपो तक गजरौला बस अड्डे हाईवे किनारे खड़े कर दे। आज अभियान के अंतर्गत कई लोगों का चालान करके हिदायत दी। तथा गजरौला बैंकों मे जाकर लोगों से कहा हाइवे किनारे अपना वहान ना खडा करे।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें