
हिंदू वाहिनी के खिचड़ी भोज में पहुंचे विधायक व ब्लाक प्रमुख
गजरौला (पीलीभीत)
आज हिंदू वाहिनी संगठन ने गजरौला पेट्रोल पंप पर मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। खिचड़ी भोज में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद मौजूद रहे। विधायक एवं अनुराग अवस्थी जिला अध्यक्ष हिंदू वाहिनी तथा ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता वर्मा ने गजरौला क्षेत्र वासियों को खिचड़ी का भोज करवाया। कार्यक्रम में पेट्रोल पंप स्वामी विमला अवस्थी, अनुराग अवस्थी, अभिषेक अवस्थी, विनायक अवस्थी, हर्ष, रितिका, रघुवंश कुलदीप पांडे , संजीव वर्मा, राकेश दुबे, अमित शर्मा, मनोज गुप्ता सोनू गुप्ता, नंदकिशोर, राजीव मिश्रा, गुरपेज सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।