त्योहार के दिन पीलीभीत के प्रमुख मदरसे में पकड़ा गया पशुओं का वध, कटे पशुओं सहित 2 दबोचे

शरद पूर्णिमा के दिन गोकशी से रोष, एसपी की सख्ती बेअसर

मदरसा संचालक से मिलीभगत उजागर

पीलीभीत। आज शरद पूर्णिमा का त्यौहार है। लोग इस पर्व को हर्षोल्लास से मना रहे हैं तो दूसरी तरफ पीलीभीत शहर में मदरसे में गोकशी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित की सख्ती के बावजूद यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। त्यौहार के दिन गौकशी को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष देखा जा रहा है।

हफ्ते 6 दिन पढ़ाई, रविवार को गोकशी

मदरसा संचालक हफ्ते में 6 दिन तो पढ़ाई कराता है लेकिन रविवार को गोकशी कराने का बड़ा मामला यहां चर्चा में बना हुआ है।

शहर के प्रमुख मदरसे में पकड़ा गया अवैध पशुओं का वध। मुखबिर की सूचना पर पुलिस का छापा। पुलिस ने कटे हुए पशुओं समेत दो कसाईयों को दबोचा । मदरसे में चल रहा था अवैध कत्ल गाह। शहर के मुफ्ती कहलाए जाते हैं मदरसा संचालक। कई पुलिस अधिकारियों में भी रहती है घुसपैठ।  मदरसा संचालक के आवास पर दावते उड़ाते हैं कुछ पुलिस अधिकारी। नगर पालिका परिषद की टीम भी पहुंची। बरामद पशुओं के शवों का किया जाएगा निस्तारण।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
19:46