ट्रेनों की चपेट में आए तीन वृद्ध, गई जान, मचा हड़कंप

लखनऊ। जौनपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन वृद्धजनों की मृत्यु हो गई। इनमें से एक की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के ढेलवारी गांव निवासी ब्रह्म शंकर दुबे (60) गुरुवार की सुबह घर से किसी काम से निकले थे। वाराणसी-जफराबाद रेलखंड पर सिरकोनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। काफी देर बाद तक वापस न लौटने पर तलाश में जुटे स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर उनकी शिनाख्त की। दूसरी घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास हुई , दोपहर में वहां ट्रेन से कटकर मृत वृद्ध की शिनाख्त बक्शा थाना के हकारीपुर गांव निवासी प्यारे लाल (65) के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि वह घर से दोपहर में निकले थे। बताते है कि प्यारे लाल ने किन्हीं कारणों से आत्महत्या कर ली। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000