पीलीभीत में भाकियू ने टनकपुर रोड पर लगाया जाम, डीएम को बुलाने पर अड़े
पीलीभीत। आज दिनांक 27/11/2020 को राष्ट्रीय आवाहन के तहत भारतीय किसान यूनियन ने केन्द्र सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी कृषि बलों के विरोध में टनकपुर हाईवे जाम किया। रोड जाम करते समय जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया था लेकिन किसानों की भारी
संख्या को देखते हुए पुलिस बल रोड़ जाम को नहीं रोक सका। रोड़ जाम के उपरांत सदर SDM तथा पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर डटे रहे। काफी देर बाद जिला स्तरीय किसानों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण के आश्वासन पर भारतीय किसान यूनियन ने जाम खोल दिया। उसके बाद किसानों का हुजूम कलेक्टर कार्यालय की तरफ नारेवाजी करता हुआ चला गया तथा DM office के बाहर धरनें पर बैठ गये और वही पर सभा करने लगे और माँग की कि जिला अधिकारी किसानों के बीच आएं और धान किसानों की समस्या सुनें। बताया गया कि DM कमिश्नर की मीटिंग में बरेली गये हुये हैं ।ADM ने किसानों की सभा में पहुँच कर धान किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करायेंगे उसके बाद किसानों ने थरना समाप्त कर दिया ।
प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सतविनदर सिंह कहलो ,प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ,जिला महामंत्री दिनेश कुमार, जिला प्रवक्ता स्वराज सिंह, तहसील अध्यश लालू मिश्र जी, प्यारे लाल वर्मा सहित हजारों किसान मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें