बरसात ने खोली कायाकल्प योजना की पोल, स्कूल में भरा पानी, तैरते दिखे बस्ते, बच्चे परेशान
पीलीभीत। जनपद के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए करोड़ों का बजट पानी की तरह बहाया गया परंतु जब बेमौसम की बरसात में स्कूल में पानी भर गया तो कायाकल्प योजना की कलई खुलकर सामने आ गई। पूरनपुर में सीओ दफ्तर के पास के नई बस्ती प्राथमिक स्कूल में जलभराव से बच्चों के बस्ते जूते चप्पल पानी में तैरते दिखे। कक्षा कक्ष, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में भी पानी भर गया। बच्चों ने ही इसका वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके चलते आप सभी लोग कायाकल्प योजना की सच्चाई जान पा रहे हैं। पानी भरने के बाद भी विद्यालय में अवकाश घोषित नहीं किया गया और बच्चे यूं ही पानी में भीग कर पढ़ने को मजबूर हुए। देखिए वीडियो और कायाकल्प योजना की हकीकत समझिए कि कितना घपला हुआ है। अफसरों और जनप्रतिनिधियों को यह वीडियो काफी ध्यान से देखना चाहिए व आवाज पर गौर करना चाहिए ताकि पता लग सके कि वीडियो किसने बनवाया? किसने बनाया? किसका मोबाइल यूज हुआ और किसने कमेंट्री की। सबसे अहम व जांच योग्य यह कि स्कूल की मेंटिनेंस पर लाखों खर्च करने के बाद भी आइये हालात क्यों बने।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें