अपर गन्ना आयुक्त ने किया गन्ना विभाग का निरीक्षण
पीलीभीत। प्रदेश के अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय)/नोडल अधिकारी वीके शुक्ल ने जिले में गन्ना विभाग की समीक्षा की। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ला ने सबसे पहले बीसलपुर मिल परिसर में वर्तमान पेराई सत्र के सापेक्ष कुल संभावित पेराई, खड़े गन्ने के सर्वेक्षण, अनुमानित सत्रावसान, ई.आर. पी.पर सामयिक शिकायतों के निस्तारण तथा गन्ना मूल्य व अंशदान के भुगतान की समीक्षा की गयी ।
किसान सहकारी चीनीमिल बीसलपुर में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पहुंचे अपर गन्ना आयुक्त ने चीनीमिल का निरीक्षण करने के बाद मिल अधिकारियों की बैठक अतिथि गृह में लेकर उनसे मिल के बारे में जानकारी की। तत्पश्चात उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान जल्द से जल्द कराने के कड़े निर्देश दिए।
प्रदेश के अपर गन्ना आयुक्त बीके शुक्ला अपने साथ बरेली परिक्षेत्र के डिप्टी केन कमिश्नर राजीव राय सहित कई अधिकारियों के काफिले के साथ किसान सहकारी चीनीमिल पहुंचे। उनके पहुंचते ही चीनीमिल के अधिकारियों में हलचल मच गई। अपर गन्ना आयुक्त ने अपने मिल निरीक्षण के दौरान मिल यार्ड, केन कैरियर, मिल हाउस, चीनी गोदाम, मिल गेट कांटा व गन्ना तौल के लिए दिए जा रहे टोकिनो को भी देखा। उन्होंने यार्ड स्थित किसानों के ठहरने के लिए बनाया गया किसान भवन में मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान पाई गई कई कमियों को दूर करने के निर्देश उन्होंने प्रधान प्रबंधक सहदेव सिंह को दिए। तत्पश्चात चीनीमिल के अधिकारियों की अतिथि गृह में बैठक लेकर मिल की हकीकत जानी। बैठक के दौरान प्रधान प्रबंधक सहदेव सिंह ने बताया कि 38 लाख क्विंटल गन्ना पेराई के विरूद्ध अभी तक वह 25 लाख 60 हजार क्विंटल गन्ना पेर चुके हैं। जिसके विपरीत उन्होंने 2 लाख 58 हजार 650 क्विंटल चीनी बनाई है। मौजूदा गन्ने की रिकवरी 11.15 प्रतिशत चल रही है। इस पर अपर आयुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए गन्ना मूल्य भुगतान के बारे में जानकारी ली तो सहदेव सिंह ने बताया कि अभी तक 14 जनवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने शीघ्र ही ज्यादा से ज्यादा गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश उन्हें दिए। इसके अलावा गन्ना सर्वे को भी अपनी देखरेख में बहुत सावधानी से कराने को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान का सर्वे में गन्ना खेत नहीं छूटना चाहिए। इस मौके पर डिप्टी केन कमिश्नर राजीव राय, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, एससीडीआई धर्मेन्द्र दुबे, गन्ना सचिव आरपी कुशवाह, दीपक मिश्रा सहित चीनीमिल के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत स्थापित प्रदर्शन प्लाट का निरीक्षण किया गया।
मॉडल गन्ना क्रय-केंद्र-मथना का निरीक्षण कर नोडल अधिकारीध्अपर गन्ना आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश प्रदान किया गया।
प्राथमिक पौधशाला प्लाट का निरीक्षण कर अपर गन्ना आयुक्त महोदय द्वारा पौधशाला रजिस्टर पर निरीक्षण दर्ज किया गया।
एल.एच. शुगर मिल के कलीनगर प्रक्षेत्र पर अधिष्ठापित पौधशाला का निरीक्षण कर अपर गन्ना आयुक्त महोदय द्वारा प्रजातीय नियोजन के बारे में मार्गदर्शन किया गया।
अपर गन्ना आयुक्त नोडल अधिकारी, महोदय द्वारा उप गन्ना आयुक्त महोदय की उपस्थिति में पीलीभीत के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति तथा चीनी मिल प्रतिनिधियों की समीक्षा पूर्व निर्धारित विन्दुओं पर करते हुए निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-अमिताभ अग्निहोत्री
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें