चूका की सुंदरता निहारने आ रहीं हैं यूपी की गवर्नर आनंदीवेन पटेल

राज्यपाल के पांच दिवसीय दुधवा भ्रमण को लेकर डी.एम व एस.पी पहुँचे दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत में भी तैयारियां तेज

4 फरवरी को पीएम विजिट के मद्देनजर लखनऊ वापस जाएंगी राज्यपाल 5 को फिर पलिया कलां(लखीमपुर खीरी) पहुंचेगी ।

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दुधवा टाइगर रिजर्व के पांच दिवसीय भ्रमण पर 3 फरवरी को दुधवा पहुंचेंगी। कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी एसके सिंह,एसपी पूनम दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी संजय कुमार सहित सभी अधिकारी दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचे। प्रोटोकॉल के मुताबिक 3 फरवरी को राज्यपाल 3.25 पर पलिया हवाईपट्टी पहुंचेगी । दुधवा टाइगर रिजर्व तहलेंगी। दुधवा में रात्रि विश्राम है। 4 को 7 बजे गैंडा परिक्षेत्र सलूकापुर जाएंगी। वहां से सोनारीपुर पहुंचेगी। 7 बजे लखनऊ में होंगी। 5 को पीएम का लखनऊ में 12.50 पर अभिनंदन करेंगी। फिर 1.50 पलिया हवाईपट्टी आ जायेगीं। यहां से कार द्वारा कर्तनियाघाट बहराइच जाएंगी। यही रात्रि विश्राम करेंगी।

7 फरवरी को करेंगी चूका की सैर

7 को 6.30 पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व मुसर्फाबाद जाएंगी। 10 बजे चूका में होंगी। 2.15 पर त्रिशूल हवाई अड्डा बरेली के लिए प्रस्थान करेगी। लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000