
हाफिज रहमत खां डिग्री कालेज में हुआ ध्वजारोहण, जिलापंचायत सदस्य ने बताए आजादी के मायने
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व ग्राम सरैनी तुरकुनिया स्थित हाफिज रहमत खां डिग्री कालेज में हर्षोल्लास के बीच परंपरागत तरीक़े से मनाया गया ।
जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी ने ध्वजारोहण किया ।उन्होंने शहीदों की कुर्बानी से मिली आजादी को सहेजकर रखने की चर्चा करते हुए कहा कि स्वंतत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान निछावर कर दी। आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं
उनकी कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।कार्यक्रम में उजमा बी, जमाल खां, रूपराम कश्यप, अमर सिंह, गोविंद राम मौर्य, रामपाल वर्मा ,सैय्यद इरशाद मियाँ, खतीब मलिक, रामपाल वर्मा, मोहम्मद अहमद मंसूरी, इरशाद मंसूरी,रामनरेश यादव, सुलेमान मलिक, यासीन अंसारी, सरदार अहमद अंसारी, शाहिद मालिक,अमरती लाल सागर व शायर अली आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें