ईशर अकादमी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार व प्रधानाचार्य सहित 30 लोगों ने किया रक्तदान
पूरनपुर। सकरिया स्थित ईशर अकादमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में जिला अस्पताल पीलीभीत के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें एस.डी.एम., तहसीलदार व सी.ओ. सहित कई अभिभावकों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारम्भ उप-जिलाधिकारी पूरनपुर चन्द्रभानु सिंह ने फीता काटकर किया । उप-जिलाधिकारी ने प्रथम यूनिट रक्तदान भी किया। जिसके उपरान्त आशुतोष कुमार तहसीलदार पूरनपुर, प्रदीप सिंघल सी.ओ. पूरनपुर व विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार
गुरदीप सिंह आदि 30 लोगों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया । इस शिविर का आयोजन विद्यालय के प्रबन्धक सरदार हरप्रीत सिंह व जिला अस्पताल पीलीभीत की ब्लड बैंक केे संयुक्त प्रयास से किया गया । ब्लड बैंक के कपिल वैश्य, अमरीन फातमा, मनोज शर्मा, मनोज यादव, विवेक दीक्षित, जाकिर हुसैन व संजय के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन हो सका । शिविर का समापन गुरूद्वारा भगत धन्ना के मुख्य सेवादार बावा बलकार सिंह द्वारा किया गया। जिसमें उन्होने कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि आवश्यकता पडने पर किसी की भी जिन्दगी को बचाया जा सके । अन्य रक्तदाताओं में विद्यालय के अध्यापक -अध्यापकाओं के अलावा गुरवीर सिंह, पंकज गुप्ता, सिंकन्दर सिंह, पुनीत सिंह व पियूष भार्गव आदि प्रमुख रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें