साग सब्जी से डवांडोल हो रहे दाम : पिछले 5 दिन में 81 पैसा सस्ता हुआ डीजल
डीजल के दाम साग सब्जी की तरह घट बढ़ रहे हैं। पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो प्रति लीटर 81 पैसे की कमी डीजल के दामों में की गई है। 5 फरवरी को डीजल 66.93 प्रति लीटर था आज घटकर 66.11 प्रति लीटर ही डीजल रह गया है। इसे जहां उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है वही उन पेट्रोल पंप स्वामियों को खासा घाटा उठाना पड़ रहा है जिनके पास अत्यधिक स्टॉक स्टोर किया हुआ है। जो डेली मूल्य घटने बढ़ने की पॉलिसी लागू की गई है उसे न्याय संगत नहीं बताया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें