
विद्यालयों में एक साथ हुआ राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे, परीक्षा भी कराई गई
पीलीभीत। शुक्रवार को जनपद के चयनित स्कूलों में एनएएस सर्वे कराया गया। एक साथ टीमें स्कूलों में पहुंचीं और सर्वे के साथ परीक्षा भी कराई। पूरनपुर विकास खंड के सपहा स्थित पण्डित जिया लाल उ0 मा0 विद्यालय में राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे के निमित्त NAS टीम के नीरज कुमार गुप्ता व उद्देश्य राज ने नियत समय पर उपस्थित होकर प्रार्थना सभा में
बच्चों का उत्साहवर्धन कर परीक्षा के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात निर्धारित समय से परीक्षा सम्पन्न कराई । टीम के नीरज गुप्ता ने बताया-
शिक्षकों का सहयोग रहा ।प्रधानाचार्य महेश चन्द्र मिश्र ने सर्वे टीम का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भी परीक्षा ली गई और काफी जानकारी दी गई। इस लिंक से देखें परीक्षा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें