जिलाधिकारी ने मनरेगा निर्मित तालाब का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
पीलीभीत। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज ब्लाक बीसलपुर परिसर में मनरेगा के तहत बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम द्वारा तालाब के सौन्र्दीकरण और किये वृक्षारोपण के कार्यों का जायजा लिया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ब्लाक परिसर की चारों ओर की दीवार को पेंट माई सिटी के अन्तर्गत सौन्र्दीकरण कराया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक परिसर में बर्षा जल के संचय हेतु बने रैन वाटर हार्वेस्टर का निरीक्षण किया और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त खण्ड विकास कार्यालय में इसी तरह की व्यवस्था बनाई जाये जिससे कि वर्षा का जल संचय कर भूमिगत जल स्तर बढ़ाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक परिसर में पुराने भवनों को अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से जांच कराकर पुर्नानिर्माण कराया जाये और यह भी सुनिश्चित किया गया कि ब्लाक परिसर के अधिकारी/कर्मचारी अपने निवास स्थान ब्लाक परिसर में बनाये। इस दौरान डीएम द्वारा ब्लाक परिसर में स्थापित नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें