अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई बच्ची की मौत
-टक्कर मारने वाले ट्रक को लेकर चालक फरार, सोती रही फरार
पूरनपुर। मैगलगंज हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाईवे बनने के बाद दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं। बृहस्पतिवार को सुबह गांव बलरामपुर निवासी अनीश की पुत्री खेलते खेलते रोड पर पहुंच गई । तेज रफ्तार से बंडा की तरफ से आ रहे किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। सोचने वाली बात यह है कि बलरामपुर चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर यह हादसा हुआ फिर भी ट्रक का पता नहीं लग पाया। मृतक बच्ची मानसी छह साल है। पत्रकार कृष्ण गोपाल मिश्र जब जानकारी लेने पर बलरामपुर पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने बताया कि चौकी इंचार्ज साहब अभी रूम में है। परिजनों ने बताया कि पुलिस के दो सिपाही आए थे और बच्ची का नाम पता लिख कर ले गए। मानसी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है ना ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करने की जहमत उठाई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। उन्होंने ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें