रजिस्ट्री दफ्तर में कल से लगेगा नया रजिस्ट्रेशन शुल्क, अब सिर्फ 1 फीसदी टैक्स लेकिन 20 हजार की अधिकतम सीमा खत्म
पीलीभीत। बैनामा या अन्य कोई डॉक्यूमेंट पंजीकृत कराने पर अब रजिस्ट्री शुल्क में परिवर्तन कर दिया गया है। पहले मालियत का 2 फ़ीसदी अथवा अधिकतम ₹20000 रजिस्ट्री शुल्क ही लगता था परंतु अब 20000 की सीमा समाप्त कर दी गई है। रजिस्ट्री कराने वालों को अब मालियत का 1 फ़ीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। इससे जहां छोटे किसानों व खरीदारों को लाभ होगा वही कीमती जमीन प्लाट या मकान आदि की रजिस्ट्री कराने पर अधिक रजिस्ट्री शुल्क देना होगा। कैबिनेट ने इसका प्रस्ताव कुछ दिन पूर्व पारित किया था। जिसका शासनादेश जारी करते हुए गजट में प्रकाशित कराने के आदेश दिए गए हैं। देखिए शाशनदेश की प्रति-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें