डियूटी दियूरिया और बीसलपुर में रौब गांठ रहे दारोगा जी
बीसलपुर : दियूरिया कोतवाली में तैनात एक दरोगा कि मन मर्जी के आगे कोतवाल की नहीं चलती है। दरोगा जी की ड्यूटी कोतवाली क्षेत्र में होती है लेकिन रात में आराम फरमाते बीसलपुर में मिलते हैं। अकड़ से रहने वाले दरोगा जी के आगे फरियादी अपनी समस्या कहने से कतरा रहे हैं। दियूरिया कोतवाली में तैनात एक ओपन रक्षक दबंग स्टाइल में काम-काज करते नजर आ रहे। दरोगा जी दिन भर फिल्मी स्टाइल में लोगों पर रौब गाठते से नजर आ रहे हैं। थाने आने वाले फरियादियों से भी दरोगा जी ठीक से बात नहीं करते हैं। फरियादी अपनी समस्या भी उनके सामने नहीं कह पा रहे हैं। रात में क्षेत्र में ड्यूटी लगी होने के बावजूद दरोगा जी बीसलपुर के मोहल्ला पटेल नगर में स्थित एक मकान पर आराम फरमाते हैं। क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल को लेकर उच्च अधिकारी लगातार पुलिसकर्मियों को सघन ड्यूटी के निर्देश दे रहे हैं। उसके बावजूद दरोगा जी उच्च अधिकारियों के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोतवाल जेपी चौहान ने बताया इस मामले में जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट दीपक गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें