शाहगढ़ में बाबा बालकनाथ स्थल पर लगा महाशिवरात्रि जोड़ मेला, उमड़ी संगत
पीलीभीत। मंदिर श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ जी शाहगढ़ पर आज 11वाँ शिवरात्रि जोड़ मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।
शिवरात्रि के पावन अवसर पर पहुंचे भजन गायकों ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर भगवान के सुंदर भजनों को सुनाया।
सुंदर-सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।
भारी संख्या में दूर-दूर से पहुंचे हुए भक्तों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा बजरंग दास सीटा शाह जी ने पधारे हुए भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में माताएं बहने व ग्रामीणों के अलावा सिख संगत भी भारी संख्या में नजर आ रही थी। पूरनपुर से गायत्री
परिजन संदीप खंडेलवाल सहित काफी लोगों ने भी भक्ति कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान को प्रणाम किया एवं उनका आशीर्वाद लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें