इंडियन आयल के ईडी ने डगा के सर्वोत्तम पेट्रोल पंप पर किया पौधारोपण, टाइगर रिजर्व भी घूमे, सुंदरता सराही

पूरनपुर। इंडियन आयल कारपोरेशन दिल्ली से आए ईडी विनय कुमार मिश्रा ने पूरनपुर क्षेत्र के खटीमा रोड स्थित डगा के सर्वोत्तम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर पौधारोपण किया। इसके बाद कीप इट अप वॉइस के तहत पेट्रोल

पंप के मैनेजर और सेल्स अटेंडेंट को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस पंप पर ईडी की पत्नी, बरेली मंडल के डीजीएम हरी अनुपम, मैनेजर सेल्स लव गोयल और सहायक प्रबंधक अश्विन यादव ने भी पौधारोपण किया।

ईडी के पहली बार जनपद पीलीभीत में आगमन पर पंप स्वामी अग्रवाल सभा और प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने सभी

अधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिया। ईडी ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल और चूका बीच का 2 दिन रह कर लुत्फ भी उठाया। उन्होंने इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना भी की।

इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी अशोक खंडेलवाल, संपूर्णानगर चीनी मिल के वाइस चेयरमैन इंद्रदीप सिंह बटन, सचिन अग्रवाल, प्रियांशु सहित कई और लोग भी मौजूद रहे।

(साभार-पत्रकार नवीन अग्रवाल)

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
10:47