आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत, 3 बच्चे घायल
सुल्तानपुर। जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के जराई कला गांव में एक ईंट के भट्टे पर बीती रात तेज वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई व तीन बच्चे झुलस गए हैं।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात भट्टे पर सो रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके बाद 3 बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए थे जिन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल लाया गया था जहां पर दो मजदूरों ने देर रात दम तोड़ दिया। वही तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिला अधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि मृतकों व घायलों को अहेतुक सहायता के लिए तैयारी की जा रही है।
(साभार-दर्शन साहू, वरिष्ठ पत्रकार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें