
पांच हजार लेकर थमा दी 500 की रसीद, विधायक की फटकार पर दारोगा ने लौटाई नकदी
विधायक की फटकार के बाद दरोगा ने वापस किए रुपए
रिश्वत लेने में माहिर है दियोरिया कोतवाली में तैनात दरोगा
बीसलपुर: जनपद पीलीभीत की कोतवाली दियोरिया कलाँ में तैनात दरोगा की आदत बन चुकी है रिश्वत। जी हाँ जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात करते हो तो बही दियोरिया कलाँ कोतवाली में तैनात दरोगा मोहित चौधरी बिना रिश्वत के नही करते। ड्यूटी चाहे शांति भंग में किसी को भेजना हो या फिर जमानत तस्दीक करने के नाम पर उन्हें तो रिश्वत ही लेनी है। ताजा मामला दरोगा जी का चेकिंग के नाम पर 5000 की रिश्वत का आया है। जहा दरोगा जी ने कोतवाली क्षेत्र के मकरन्दापुर निवासी साहब सिंह से ट्रेक्टर ट्रॉली को शीज करने के नाम पर 5000 रुपये ले लिये और 500 की रशिद काट कर हाथ में थमा दी। बही जब साहब सिंह ने इस बात का विरोध किया तो उसे जेल भेजने की धमकी दे डाली तो बही पीड़ित ने भाजपा विधायक रामसरन वर्मा से इस बात की। शिकायत की तो विधायक ने दरोगा की फटकार लगाकर दरोगा से पीड़ित के पैसे वापस दिलाए।
इंसेट
क्या कहना है प्रभारी कोतवाल जयप्रकाश चौहान का
प्रभारी कोतवाल जयप्रकाश चौहान ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने मोहित दरोगा से रुपए वापस करने के लिये कहकर भविष्य में ऐसी गलती करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट-दीपक गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें