
पूरनपुर ग्रीन का “रोटरी वीक”: अमन-नील की जोड़ी ने जीता फाइनल
पूरनपुर ; पिछले 1 सप्ताह से रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा रोटरी वीक का आयोजन किया जा रहा था। रविवार को रोटरी वीक का समापन हो गया। रोटरी वीक में बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य आकर्षण जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रही। टूर्नामेंट के सीनियर डबल्स के विजेता अमन और नील की जोड़ी ने फाइनल जीत लिया। उपविजेता अरविंद और लोकेश सिंघल रहे।
कई अन्य प्रतियोगिताएं भी रही जिसमें विजेताओं ने बाजी मारी। खो खो में जूनियर हाई स्कूल की टीम विजेता रही। 100 मीटर रेस में भसीन के कुलविंदर सिंह और बालिकाओं में निधि भार्गव ने जीत हासिल की। पर्ल अग्रवाल स्टूडेंट ऑफ द ईयर रहीं।
ड्राइंग में लकी चिल्ड्रनस्कूल की राजविंदर कौर ने पहला, कंगना होंडा ने दूसरा और सौम्या अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन जूनियर वर्ग में विज्ञार्थ व लविश गुप्ता विजेता रहे और मुनीर व सैफ उप विजेता रहै।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री गुरभाग सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन रोटरी वीक डायरेक्टर कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने किया। संस्थापक
अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता,अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सचिव श्याम मनीष खंडेलवाल, शैलेंद्र गुप्ता , बृजेश गुप्ता , अमन नागी, सचिन अग्रवाल सहित काफी रोटेरियन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें