
रोटरी क्लब मंडलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, दिखाए सुन्दर व धार्मिक स्थान
पूरनपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी के सदस्यों ने अलीगढ़ से आई विशिष्ट अतिथि मंडल 311 की मंडलाध्यक्ष डॉ दिव्या लहरी जी के साथ कुछ समय पूरनपुर की सुंदर जगहों को दिखाने में बिताए।
सीमा गुप्ता जी द्वारा हर्बल गार्डन का भ्रमण करवाया जिसमे 100 से भी ज्यादा औषधीय पौधे लगे हुए है।
सिद्ध पीठ माँ काली जी के मंदिर का भ्रमण किया। क्लब द्वारा मंदिर में किये गए कार्यों को मंडलाध्यक्ष द्वारा देखा गया।
चार्टर अध्यक्ष ने बताया कि काली जी के मंदिर के विकास के लिए निरंतर क्लब यूँ ही कार्य करता रहेगा
अध्यक्ष मोनिका होरा जी ने अपने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और उपहार देकर मंडलाध्यक्ष का सम्मान किया ।
अलीगढ़ मानसी क्लब की उपाध्यक्ष आरती जी भी साथ रही। क्लब की आई पी पी मोनिका गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता और सचिव मिताली गुप्ता साथ रही।