गन्ना भरी ट्राली से टकराई बुलेरो, चालक मरणासन्न, चार घायल
सीतापुर। सीतापुर कस्ता रोड पर अभी कुछ देर पहले हुई सड़क दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी संख्या Up31bc0023 गन्ना भरी ट्राली से टकरा गई।
चालक डेमेज हुई गाड़ी में मरणासन्न अवस्था मे फंसा हुआ है। 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अभी तक नही पहुंची है। उधर गन्ना भरी ट्राली व ट्रेक्टर को छोड़कर चालक भाग गया। रोड जाम होने से आवागमन बाधित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें