
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने विकास के तीन साल पर चर्चा में पत्रकारों के समक्ष रखा 3 साल के विकास कार्यो का लेखा जोखा, बताईं प्राथमिकताएं
विकास के तीन साल
विश्व के पर्यटन मानचित्र पर चमकेगी गोमती, 78 लाख से होगा उद्धार : बाबूराम
-पूरनपुर विधायक ने गोमती उद्गम को पर्यटन स्थल बनाने का दिया प्रस्ताव, अविरल धारा बहाने की भी तैयारी
-पेश किया विकास कार्यो का लेखा जोखा, बताईं भविष्य की योजनाएं
-बोले-शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली में हालात सुधरे, सैकड़ों प्रस्तावों पर जल्द होंगे विकास कार्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री आ. श्रीमती मेनका संजय गांधी जी, आ. सांसद श्री वरुण गांधी जी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह जी, सभी आदरणीय पदाधिकारियों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं व शुभचिंतक पत्रकार बंधुओं के सहयोग से 129 विधान सभा छेत्र पूरनपुर में मेरे द्वारा निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जनता के दुख दर्द में शामिल होकर उन्हें हर सम्भव यह एहसास कराने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने जिसे विधायक चुना है वो उनके ही घर का व्यक्ति है। पिछले तीन सालों में मैं जनहित के काम करने में इतना व्यस्त हो गया कि आप सबको और इलाके की जनता को कराए गए विकास कार्यो के बारे में बताने का समय ही नहीं निकाल सका। हो सकता है कि इस बात से कुछ लोग मुझसे नाराज भी हों, यही नाराजगी समूल समाप्त करने के लिए होली से पूर्व आज हम सब यहां एकत्र हुए हैं ताकि भेदभाव और गिले शिकवे मिटा कर पूरनपुर के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु विकासपथ पर हम सब मिलकर कदमताल कर सकें।
बताना चाहता हूँ कि मेरे द्वारा अपनी विधायक निधि से करोड़ों के काम कराए गए। साथ ही विभिन्न विभागों से करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य मेरी संस्तुति पर कराए गए। इनका सम्पूर्ण विवरण तो नया होने के कारण मैं संजो नही सका, जो थोड़ा लेखा जोखा संकलित कराया है वो आपके सामने सहर्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ-
गोमती पुनरोद्धार हेतु 77.88 लाख की परियोजनाएं
जनपद की शान आदि गंगा माता गोमती का उदगम स्थल मेरे छेत्र में होने से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। हमारी सरकार के मुखिया आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने जब यूपी की 7 नदियों को वर्ष 2018 में नदी पुनरोद्धार योजना में चुना तो इसमें पहला नाम गोमती माता का ही था। जनसहयोग और विभिन समाचार पत्रों के अभियानों से गोमती उद्गम पर जनसहभागिता से लाखों के काम हुए। नदी की जमीन कब्जामुक्त कर मनरेगा से नदी की खुदाई जिले भर में कराकर पौधरोपण कराया गया। गोमती पर क्रिटिकल फंड से करीब 25 लाख से गोमती परिपथ बनाया गया व अन्य सौदर्यीकरण भी कराया गया। अब प्रदेश सरकार 50 मीटर चौड़ाई में गोमती नदी की खुदाई कराने की तैयारी कर रही है। इसमें जिन किसानों की जमीनें जाएंगी उन्हें मुआवजा भी सरकार देगी।
हर्ष के साथ बताना चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी विधायकों को अपने अपने छेत्रों में एक एक पर्यटन स्थल के विकास हेतु 50-50 लाख देने की जो नई योजना घोषित की गई है उसमें मैने गोमती को प्रस्तावित किया है। 77.88 लाख के काम कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। आगामी वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जाएंगे और गोमती उद्गम स्थल पर्यटनस्थल घोषित होने से देश दुनिया में पूरनपुर व पीलीभीत को पर्यटन मानचित्र पर जगह मिल सकेगी। माधोटांडा स्थित उद्गम से गोमती की अविरल धारा बहाने हेतु शारदा नहर के जरिये पानी देने का प्रयास किया जा रहा है। इससे जहां गोमती नदी बहने लगेगी वहीं पानी कम होने से शारदा का कटान रुकेगा और हर साल होने वाली भारी तबाही नहीं होगी। घुंघचाई इलाके में सीपेज का पानी भी गोमती में डलवाया जाएगा ताकि उन किसानों को राहत मिल सके जिनकी जमीनें निरंतर जलभराव से दलदली हो गईं हैं। उद्गम के अलावा गोमती के त्रिवेणी धाट, इकोत्तरनाथ, भजही व बंजारघाट आदि घाटों पर भी सफाई व सौंदर्यीकरण के काम कराए जाएंगे।
विधायक निधि से हुए करोड़ों के काम
विधायक निधि के करोड़ों रुपये से जनहित के काम कराए गए। सीसी रोड, यात्री शेड, नाली खड़ंजा, पुलिया, बारातघर, श्मशान शेड निर्माण हेतु भी सहयोग राशि दी गई। इस निधि से हुए कार्यो का बिंदुबार पूरा विवरण निम्नवत है।
142.90 लाख से
23 स्थानों पर नाली, खड़ंजा, सीसी रोड, पेवर ब्लाक व रिटर्निंगबाल का निर्माण।05 लाख से पीटीआर जंगल किनारे डेढ़ किमी सोलर फेंसिंग। 05 लाख से हजारा छेत्र में लघु सेतु निर्माण। 26.15 लाख से 10 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट स्थापना। 50.34 लाख से 10 स्थानों पर स्टील यात्री शेड का निर्माण। 47.50 लाख से 10 स्मृति / शहीद द्वारों का निर्माण। 05 लाख से रामलीला मेला मैदान की बाउंड्री निर्माण। 14.40 लाख से बाढ़ प्रभावित 29 गांवों में 36 नावों की खरीद। 13.25 लाख फर्नीचर, लेपटाप व भवन निर्माण हेतु। 18.99 लाख से कुर्रैया व बिलहरी में बारातघर निर्माण।
57.36 लाख से 24 गांवों में शमशान शेड का निर्माण। 16.53 लाख से 825 मीटर सिंचाई नाले का निर्माण।
मौजूदा वर्ष के जो कुछ काम प्रस्तावित हैं वे इसमें नहीं जोड़े गए हैं।
वर्ष 2017-18 और 2018-19 में मुझे विधायक निधि डेढ़-डेढ़ करोड़ मिली थी। मौजूदा वर्ष में 2 करोड़ हुई। अब लोकप्रिय योगी सरकार द्वारा विधायक निधि बढाकर 3 करोड़ कर दी गई है। इससे विकास को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।
लोक निर्माण विभाग से मेरी संस्तुति पर कराए गए प्रमुख कार्य
01 अरब, 01 करोड़, 70 लाख 67 हजार से 268.64 किमी सड़कों का निर्माण/पुनर्निर्माण/लेपन/मरम्मत कार्य व गड्ढा मुक्ति के कार्य कराए गए। पण्डित दीनदयाल योजना, जिला योजना, राज्य योजना, राज्य सड़क निधि, आरआईडीएफ व बार्डर डेवलपमेंट योजना से उक्त कार्य कराए गए। इनमें 3531 लाख से 27 किमी पूरनपुर-खटीमा रोड और 12.5 किमी लंबा पूरनपुर-कलीनगर रोड, लागत 2061 लाख भी शामिल है।
गन्ना विकास विभाग से मेरी संस्तुति पर कराए गए प्रमुख कार्य
891.898 लाख की लागत से कुल 32.06 किमी मार्ग का नवनिर्माण, सुदृढ़ीकरण व मरम्मत के कार्य मेरी संस्तुति पर कराये गए।
मंडी समिति से मेरी संस्तुति पर कराए गए प्रमुख कार्य
678.09 करोड़ की लागत से 41 स्थानों पर सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य मंडी समिति द्वारा मेरी संस्तुति पर कराए गए।
बाढ़ से बचाव हेतु बाढ़ खंड से मेरी संस्तुति पर कराए गए प्रमुख कार्य
पिछले 3 वर्षों में 6295.50 लाख से स्पर बाढ़ सुरक्षा हेतु बनाये गए। इसमें 2354.31 लाख रुपया मौजूदा वर्ष का है। राहुल नगर में बाढ़ राहत हेतु 8 करोड़ की परियोजनाएं अलग से स्वीकृत कराईं गईं हैं।
विधुतीकरण
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से हर गांव, गली, घर तक नई बिजली लाइन डालकर जनता को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए। बिजली से बंचित गांवों का विधुतीकरण इस योजना से संभव हुआ। जनता की शिकायत खपत से अधिक मीटर रीडिंग चलने व बिल अधिक/ गलत आने और गलत तरीके से लोगों को बिजली चोरी में फंसाने की है, जिसे ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखा गया है। उन्होंने अफसरों की मीटिंग लेकर ऐसा करने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी है। प्रीपेड मीटर लगवाने की भी तैयारी हमारी सरकार कर रही है।
कलीनगर पूरनपुर मार्ग निर्माण
पूरनपुर से कलीनगर तहसील को जोड़ने हेतु 20.61 करोड़ की लागत से हाटमिक्स 12.5 किमी लंबे रोड का निर्माण कराया गया। इससे दोनों तहसीलों के निवासियों को राहत मिली है। 27 किमी लंबे पूरनपुर-खटीमा रोड के चौड़ीकरण पर 35.31 करोड़ रुपया खर्च किया गया।
नहरों की सिल्ट व डैम की सफाई और मरम्मत
किसानों को सिंचाई हेतु निर्वाध जलापूर्ति हेतु नहरों/माइनरों की सफाई नियमित कराई जा रही है। इस पर वित्तीय वर्ष 2017 से 2020 तक रुपया 434 लाख खर्च किया गया। माधोटांडा प्रणाली नहर सिल्ट सफाई पर 3 सालों में 88.50 लाख रुपया व्यय हुआ। शारदा सागर डैम पर सीपेज ड्रेन 7 करोड़ व किनारे पर रोड निर्माण पर रुपया 4.50 करोड़ खर्च किया गया।
कृषक हित के कार्य
किसान भाईयों को हमारी सरकार 6 हजार प्रति वर्ष के हिसाब से दे रही है। उर्वरक सस्ती की और कीटनाशक दवाइयों पर विश्वास मजबूत करने हेतु नया कानून आ रहा है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी किसानों को दिए गए। किसान मानधन योजना व किसान पेंशन योजना लागू कराई गई। सब्सिडी पर उन्नतिशील बीज दिलवाए गए। सिंचाई हेतु सोलर पम्प अनुदान पर दिलवाए गए। फसल समर्थन मूल्य योजना का लाभ किसानों को दिलाने के सदैव प्रयास करता हूँ। किसान भाइयों से अनुरोध है कि अपनी जमीन के कागजात, पंजीकरण व बैंक खाता नंबर किसी भी ठेकेदार/दलाल को न दें ताकि समर्थन मूल्य योजना का लाभ पारदर्शिता से वास्तविक किसानों को दिलाया जा सके।
जिला योजना से हुए कार्य
जिला योजना से समूचे विधान सभा छेत्र मे नये स्कूल मंजूर कराकर उनके भवन निर्माण कराये गये। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष भी बनवाये। नाली खड़ंजा सीसी रोड के प्रस्ताव दिए। बीएडीपी योजना में सिद्धनगर व रामनगरा में मिनी स्टेडियम सहित कई कार्य प्रस्तावित सौंपे गए। करोड़ो के काम जिला योजना से हुए।
आकर्षक यात्री शेड
पूरनपुर में चौतरफ हाइवे अच्छे बन गए तो उनके किनारे यात्रियों को वाहनों का इंतजार करने के लिए 50.34 लाख की लागत से 10 स्टील यात्री शेडों का निर्माण मैने विधायक निधि से कराया है। गर्मी व बरसात में यह शेड यात्रियों को राहत दे रहे हैं। भविष्य में भी आवश्यकतानुसार यात्री शेड विभिन्न स्थानों पर बनवाये जाएंगे।
नई तहसील, ब्लाक व थाना
कलीनगर तहसील भवन निर्माण के लिए बजट की मांग शासन से की थी। मुख्यमंत्री जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुये बजट रिलीज कर दिया है। इसके लिए सीएम का आभार व्यक्त करता हूँ। माधोटांडा ब्लाक को फिर से शुरू कराने की मांग भी मुख्यमंत्री जी से की है। घुंघचाई में मॉडल थाना मंजूर कराया। गढ़वाखेड़ा में नया थाना और नया विकास खंड बनाने के लिए भी प्रयास जारी हैं। कलीनगर तहसील में नया सीओ सर्किल, रजिस्ट्री दफ्तर स्थापित कराने को भी मुख्यमंत्री जी से मिला हूँ।
शहीद/स्मृति द्वार
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने व उनकी याद कायम रखने हेतु इन अमर सपूतों के नाम पर विस छेत्र में 10 स्मृति/ शहीद द्वार विभिन्न मार्गों पर बनवाये गए हैं। इनपर 47.50 लाख रुपया विधायक निधि से खर्च हुआ है। कई अन्य स्मृति द्वार आगामी वित्तीय वर्ष में बनाये जाएंगे।
मंडी समिति आधुनिकीकरण
पूरनपुर मंडी के आधुनिकीकरण हेतु 11 करोड़ रुपया मंजूर कराया गया, इसमें से साढ़े तीन करोड़ के टेंडर भी हो चुके हैं। शेष कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा
बेहतर शिक्षा हेतु प्रयास
पुरनपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में एमए कक्षाएं शुरू कराई, पहली बार पूरनपुर में गवर्नर श्री रामनाईक को बुलाकर मेघावियों को उनके हाथों सम्मानित कराया। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती कराई गई है। जहाँ दिक्कत रह गई है वहां नये सत्र से शिक्षक तैनात होंगे। दर्जनों स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदला गया है। नवदिया धनेष में 10 करोड़ की लागत से राजकीय इंटर कालेज की स्थापना कराई गई और आईटीआई व जीटीआई कालेज में प्रशिक्षण कार्य शुरू कराया गया। माधोटांडा के आश्रम पद्धति स्कूल को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। कई गांवों में राजकीय हाईस्कूल खुलवाए गए हैं। यूपी बोर्ड की नकलमुक्त परीक्षा भी हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। बच्चों की सुविधा हेतु कई नए परीक्षा केंद्र भी इस बार खुलवाए गए।
आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण
वर्ष 2017-18 में 170 लाख की लागत से 40 आंगनवाड़ी केंद्र भवन बनवाये गए। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 79 नए आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य गांवों में चल रहा है, कई भवन पूर्ण हो चुके हैं।
जनता के बेहतर स्वास्थ हेतु प्रयास
मेरे व जनपद के सभी विधायको की मांग व संस्तुति पर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज मंजूर हुआ है। इसके बनने से जनता को लाभ होगा। केंद्र सरकार की पहल पर गरीब परिवारों को 5 लाख तक के निशुल्क उपचार हेतु हजारों लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने गए। पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी पीएचसी में डॉक्टर व दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य मंत्री जी से मिला हूँ। निशुल्क जांचें व एक्सरे आदि कराने हेतु प्रयास किये गए। गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया गया और बंद केंद्रों पर टीकाकरण कराने हेतु सीएमओ को कहा गया है। 50 लाख से अधिक की लागत से पुराने महिला अस्पताल में 50 शैया के मातृत्व व बाल उपचार केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जनता खासकर महिलाओं व बच्चों को लाभ मिलेगा।
बीमार व्यक्तियों को उपचार हेतु आर्थिक मदद
बीमार व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता भी दिलवाई गई। जो भी जरूरतमंद अस्पताल के स्टीमेट सहित आवेदन देता है तो तुरंत संस्तुति करके मदद दिलवाने का प्रयास किया जाता है। कई दर्जन पीड़ितों को लाखों की मदद दिलवाई गई है।
अतिरिक्त योजनाओं से विकास
मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना में मिले 05 करोड़ से 6.245 किमी लंबे 18 सीसी मार्ग बनाये गए। आरआईडीएफ नाबार्ड द्वारा 359.04 लाख की लागत से 74.80 मीटर लंबे 3 पुल व पहुंच मार्ग बनाये गए। 7 टंकियां व 200 हेण्डपम्प लगे।
महिला, मजदूर व युवा विकास हेतु सतत प्रयास
हमारी सरकार द्वारा माता बहनों को मान सम्मान व पहचान देने का पूरा प्रयास किया गया। उज्ज्वला योजना से गरीब परिवार की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन व चूल्हे मुफ्त दिए गए। विधवा वृद्धा पेंशन जरूरतमंदों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने में गरीबों की मदद की है। महिलाओं के नाम प्रधानमंत्री आवास व शौचालय देकर उन्हें सशक्त किया गया है। मनरेगा आदि योजनाओं में बराबर की भागीदारी दी गई है। मजदूरों व असंगठित श्रमिकों के लिए श्रमयोगी पेंशन योजना शुरू की गई। श्रम विभाग, आवास, साइकिल, आर्थिक मदद, पुत्र जन्म, विवाह पर भी श्रमिक भाइयों को मदद दे रहा है। युवाओं की बेहतर पढ़ाई, खेलकूद व सर्वांगीण विकास हेतु भी निरंतर प्रयास जारी हैं। स्कूल खुलवाए गए, मिनी स्टेडियम भी कई जगह प्रस्तावित हैं। युवक मंगल दलों के गठन से भी युवाओं का विकास हुआ है।
प्रस्तावित कार्य जिन्हें प्राथमिकता से शीघ्र पूरा कराने का प्रयास करूंगा
पूरनपुर चीनी मिल का विस्तारीकरण, नगर में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री जी व विभागीय मंत्रीगणों से मिल चुका हूँ। रोडवेज बस अड्डे को शीघ्र प्रारम्भ कराने की कोशिश जारी है। शारदा नदी पर धनाराघाट में 3.2 किमी लंबा पुल बनाने हेतु सर्वे कराया है, करीब 1200 करोड़ की लागत से पुल बनवाने हेतु प्रयासरत हूँ पर टाइगर रिजर्व के कारण अड़चन आ रही है जिससे निपटने की कोशिश जारी है। पूरनपुर में फायर स्टेशन शीघ्र बनेगा, इस हेतु डीएम से बात हो गई है। पूरनपुर में राजकीय कन्या डिग्री कालेज और गुलरिया भूपसिंह में राजकीय इंटर कालेज बनेगा। ब्राडगेज का काम शीघ्र पूरा कराकर पूरनपुर से मैलानी व पीलीभीत हेतु अति शीघ्र ट्रेनें चलाने की मांग हेतु रेलमंत्री जी को पत्र लिखा है। राजकवि पंडित रामभरोसे लाल पांडे पंकज जी की याद कायम रखने हेतु पंकज कॉलोनी में ट्रांसफार्मर के पास पंकज स्मृति द्वार बनवाया जाएगा।
पीलीभीत हाइवे स्थित हरदोई ब्रांच नहर के जर्जर पुल को नए सिरे से बनवाने को भी लिखपढी की है। आसाम रोड पिपरिया दुलई मोड़ के सामने से सिमरिया राजीव नगर होकर शेरपुर रोड तक टू वे वाईपास निर्माण हेतु शासन को लिखा है। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी द्वारा घोषित 10 करोड़ से कई सड़कें बनवाएंगे। मुख्यमंत्री आ.योगी आदित्यनाथ जी को पूरनपुर बुलाने हेतु आमंत्रित कर चुका हूँ।
पर्यटन विकास हेतु कार्य
गोमती तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित कराने के साथ ही पर्यटन विभाग का एक नया गेस्ट हाउस बनवाने का प्रस्ताव भेजा है। पूरनपुर में लोनिवि गेस्ट हाउस के सामने दूसरा नया गेस्ट हाउस भी मंजूर करा दिया है, जिसका निर्माण शीघ्र शुरू होगा। माती माफी के सुप्रसिद्ध मातेश्वरी गूंगा देवी स्थल के पुनरोद्धार हेतु भी प्रयास जारी हैं। पूरनपुर से टाइगर रिजर्व जंगल चूका पिकनिक स्पॉट, बाइफरकेशन जाने के लिए जंगल सफारी गाड़ियां चलवाने और पूरनपुर में पीटीआर का बुकिंग केंद्र खुलवाने हेतु वन मंत्री से मुलाकात करूंगा।
पूरनपुर के चौराहों-तिराहों को देंगे नई पहचान
आसाम रोड के सिरसा चौराहे को टाइगर चौराहा और घुंघचाई चौराहे को बाइफरकेशन चौराहा नाम देकर विकसित किया जाएगा ताकि टाइगर रिजर्व को अलग पहचान मिल सके। टाइगर चौराहे पर बाघ की चौमुखी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। जबकि बाइफरकेशन चौराहे को नहरों के जक्शन जैसा लुक देने का प्रयास करेंगे। खमरिया तिराहे को
शहीद सुरेंद्र सिंह लवाना तिराहा नाम देकर शहीद वाटिका का सौंदर्यीकरण कराएंगे। माधोटांडा क्रासिंग वाले तिराहे का नाम चूका बीच चौराहा कराया जाएगा। शेरपुर रोड तिराहे को धनाराघाट तिराहा नाम दिया जाएगा। अन्य किसी चौराहे या तिराहे का नाम आप सबके सुझाव लेकर रखवा दिया जाएगा।
जन शिकायत निस्तारण व जनसंपर्क
जनता के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। विस सत्र को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक पंकज कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर जनता की शिकायतें सुनकर निस्तारित कराता हूँ। उसके बाद छेत्र में भ्रमण कर जनसमस्याओं से रूबरू होता हूँ। मेरी गैर मौजूदगी में मेरा पुत्र ऋतुराज पासवान पूरे दिन कैम्प कार्यालय पर मौजूद रहकर जन समस्याएं निपटाने का प्रयास करता है। मेरे मोबाइल नंबर 9412554606 पर भी प्रतिदिन सैकड़ों लोग समस्याएं बताते हैं जिनमें से अधिकांश का समाधान भी होता है। ऋतुराज पासवान के मोबाइल संख्या 8630472726 पर भी लोग जनसमस्याएं बताकर हर संभव सहायता प्राप्त करते हैं।
आपके सुझाव सादर आमंत्रित
विकास कार्यो हेतु आपके अमूल्य सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा। आप जनहित के कार्य लिखकर हमें भेज सकते हैं। आप मेरे व्हाट्सअप नंबर 9412554606 पर भी सुझाव भेज सकते हैं।
आप सबको पधारने और विकास कार्यो की चर्चा में भाग लेने के लिए कोटिशः धन्यवाद। आशा है कि भविष्य में भी आप सब यूं ही कृपा बनाये रखेंगे।
आपको और आपके परिवार को होली, विक्रमी नवसंवत्सर और नवरात्रि के पावन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं। कुछ लाइनों में मन की बात कहना चाहता हूँ-
मानता हूँ, मुझ में लाख कमियां हैं, बुराई है।
पर याद रखिये, जैसा भी है आपका भाई है।।
कौन कहता है कि बदल नहीं सकते हालात।
जुटा हूँ मैं भी आप सब निभाते रहें साथ।।
मिला जो साथ आपका, तो ये भाई खास हो जाएगा।
विकास हुआ है होगा भी, बाधाओं का नाश हो जाएगा।।
हम सब मिलकर विकास के गीत गाएंगे।
उम्मीद रखिये “अचूक”, अच्छे दिन जरूर आएंगे।।
पुनः धन्यवाद। आभार। हैपी होली।
आपका भाई
बाबूराम पासवान
विधायक 129 विस छेत्र पूरनपुर (पीलीभीत)
विधायक ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों के बखूबी जबाव दिए और उनके सुझावों पर ध्यान देने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र ने किया। प्रतिमाह पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की बात तय हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें