एसडीएम ने प्रधानों के साथ ब्लॉक में की मीटिंग
पूरनपुर। आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद पीलीभीत के विकास खण्ड पूरनपुर के ब्लॉक सभागार में विकास खण्ड़ पूरनपुर एवँ विकास खण्ड माधोटांडा के प्रधान गणों की सामूहिक बैठक बुलाई गई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य परंपरागत होली त्योहार को शान्ति और सौहार्द के साथ हमेशा की तरह मनाया जाए और कोई भी ऐसा नया कार्य न किया जाए जिससे किसी दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचे। बैठक में प्रमुख रूप से हरिओम शर्मा उपजिलाधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार विजय त्रिवेदी, पूरनपुर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, कलीनगर एसडीएम रामदास, खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुवे के साथ साथ ( ए डी ओ) पंचायत मेहरवान सिंह राणा एवँ सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवँ ग्राम विकास अधिकारियों के साथ साथ दोनों ब्लाकों के ग्राम प्रधान संघ के पदाधिकारियों के साथ साथ सभी सम्मानित ग्राम प्रधान साथियों ने खराब मौसम के चलते हुए भी बड़ी संख्या में सहभागिता की। आशुतोष दीक्षित राजू जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन पीलीभीत ने प्रधान साथियों की ओर
से सभी मंचासीन अधिकारियों का स्वागत व अभिनन्दन किया एवँ प्रधान संगठन की ओर से सभी को होली के पवित्र पर्व की शुभकामनाऐं प्रेषित कर प्रधान साथियों को भी होली की अग्रिम सुभकामनाऐं दी। प्रधान साथियों से अपील की गई कि सभी सम्मानित साथी अपने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में होली के पवित्र त्यौहार को बहुत ही शांति और गँगा जमुनी तहजीब से आपसी भाईचारे के साथ सभी गिले शिकवे भुलाकर मनाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें