अजगर को रेस्क्यू करके पिंजरे में बंद किया, जंगल में छोड़ा जाएगा
पीलीभीत। सामाजिक वानिकी प्रभाग की वन रेंज में एक फार्म हाउस के पास निकले अजगर सांप को सावधानीपूर्वक रेस्क्यू करके पिंजरे में बंद कर लिया गया। इस मौके पर देखने वालों की काफी भीड़ लगी रही।

वनाधिकारियों ने बताया कि अजगर को टाइगर रिजर्व जंगल में छोड़ा जाएगा। (साभार-बिलाल मियां)

