ब्रह्मलीन हुए लाल बाबा, भक्तों में शोक की लहर

बिलसंडा। नगर के समीप सिबुआ में स्थित सुप्रसिद्ध गौरीशंकर महादेव मंदिर के सरवराकार महंत श्री श्री 1008 श्री स्वामी आनंदेश्वर गिरी जी महाराज उर्फ लाल बाबा अंतरराष्ट्रीय थर्म प्रचार मंत्री श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा उत्तर प्रदेश सुमेर गिरी किला इटावा ने आज इस संसार से नाता छोड़कर ब्रह्मलीन हो गए।


आज शाम 6:00 बजे अंतिम उन्होंने सैफई हॉस्पिटल में भर्ती थे अंतिम श्वास ली। श्री गुरुदेव की आत्मा की शांति के लिए महंत सत्य गिरी जी महाराज संत समिति अध्यक्ष मेला रामनगरिया पांचाल घाट फतेहगढ़ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश प्रार्थना की। बिलसंडा में भी महाराज जी देहावसान की खबर है शोक की लहर दौड़ गई।

रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000