हाईटेंशन लाइन से किसान की मौत, शव पीएम को भेजा
पीलीभीत। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर हाइटेंशन विधुत लाइन गिरने से किसान के दोनों पैर कटे मौके पर ही मौत
पूरनपुर खमरिया पट्टी निवासी किसान बालकराम पुत्र लाखन लाल उम्र 40, हरदीप सिंह के फार्म पर काम कर घर बापस आ रहा था कि रास्ते में खेतो से होकर गुजर रही हाइटेंशन विधुत लाइन अचानक टूट कर किसान की साईकिल पर आ गिरी जिससे किसान के दोनों पैर लाइन की चपेट में आने से जल गए और किसान बालकराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिओम शर्मा व सीओ योगेंद्र कुमार, व कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना कि विधुत विभाग से जर्जर हाइटेंशन विधुत लाइन सही कराने के लिए शिकायत पत्र दिया था उसके बाद भी विधुत विभाग अधिकारियों ने कौई भी ध्यान नहीं दिया और किसान की मौत हो गई, इससे पूर्व भी लोगों की फसलों में आग और मौत हो चूंकि फिर भी विधुत विभाग अधिकारी मौन रहे।
रिपोर्ट-नाजिम खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें