
हौसला : पूरनपुर के सन्दीप ने रामेश्वरम पहुंचकर व्यास जी का किया सम्मान
रामेश्वरम धाम के शंकराचार्य मंडपम (सीताराम आश्रम) में पूरनपुर के भक्त विनोद गुप्ता, राम गुप्ता के द्वारा आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में पहुंचे भक्तजन कथा व्यास अरविंद दीक्षित (चांदपुर) वालों के मुखारविंद से कथा का रसपान कर रहे हैं। यह कार्यक्रम दिनाक 5 अगस्त से चल रहा है जिस का समापन 13 अगस्त को होगा जिसमें पूरनपुर से लगभग 5 दर्जन लोग पहुंचकर आनंद प्राप्त कर रहे हैं जिन्हें पूरनपुर से नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने तिलक लगा व पटका भेंटकर रवाना किया था।
रामेश्वरम में आज इस कार्यक्रम में भक्तों ने संगीतमय सीता स्वयंवर कथा का श्रवण किया।
रामकथा कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार के सन्दीप खंडेलवाल ने वहां पहुंचकर ठाकुर जी के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं व्यास जी को पगड़ी व रामनामी पटका भेंट कर सम्मानित किया।

फिर उनके समस्त सहयोगियों का भी सम्मान किया। इस दौरान कथा पंडाल जयघोष से गूंज उठा। इस लिंक से देखें वीडियो-
आज के कार्यक्रम समापन से पूर्व श्री खण्डेलवाल ने भजन “मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी”…. गाया जिसपर भक्तजन थिरकते दिखे। ततपश्चात आरती हुई व प्रसाद वितरित हुआ।
बता दें कि श्री रामेश्वरम धाम में पवित्र श्रावण बाद में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के भक्त पहुंचकर भक्ति रस का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल के साथ वेद प्रकाश गुप्ता, नरेश पाल राना, संतोष गुप्ता, राकेश खुराना अशर्फीलाल, शंभू, बनवारी लाल, विष्णु बाजपेई, निरंकार शर्मा, विवेक सक्सेना, कमल खंडेलवाल दिल्ली, नरेश राठौर दिल्ली, सोनू, नीरज सक्सेना, बहन आशा पांडे, रामश्री, रीना बैरागी, मुन्नी देवी, राजकुमारी देवी, मधु गुप्ता, सरोजनी देवी, गुड़िया गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, रीना गुप्ता, शैलेंद्र दीक्षित, श्याम अवस्थी, रामपाल पांडे, पंडित श्याम कुमार, सीएम शर्मा चेन्नई, रामकुमार गुप्ता, सतपाल गुप्ता, पवन वर्मा, रामपाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
पूरनपुर के यह सभी भक्त 14 अगस्त को प्रस्थान करके 2 दिन अयोध्या प्रवास करते हुए 18 तारीख को पूरनपुर वापस आ जाएंगे।

