♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नवावों के गांव शेरपुरकलां में इस होली भी निभाई गई फगुआ वसूलने की परंपरा

बड़े ही हर्षोल्लास से शेरपुर कला में मनाई गई होली, मौके पर पहुंचे अधिकारी

पूरनपुर। विकास खंड की अल्पसंख्यक ग्राम पंचायत शेरपुर कला में हर वर्ष की भाँति  इस वर्ष भी होली बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। इसको लेकर प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खां ने पहले से ही सभी तैयारियां कर रखी थी। गांव में होलिका दहन स्थानों पर जाकर सफाई कराई कई। वर्षो से शेरपुर कला के ही रहने वाले शहादत खान पहलवान इस रस्म को बड़ी ही सादगी से कराते चले आ रहे थे। अब उनके स्थान पर उनके पुत्र प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान इस परंपरा को संजोए हुए हैं। होली के दिन किसी प्रकार का कोई खुराफात ना हो इसी का जायजा लेने स्वयं प्रधान पति ने कई हिंदू मुस्लिम ग्रामीणों से मिलकर वार्तालाप की और कहा इस त्योहार पर किसी प्रकार का कोई हुड़दग़ न करने और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। हर वर्ष की भांति इस बार भी होली बड़े ही सादगी से संपन्न हो गयी। फगुआ वसूलने की परंपरा भी निभाई गई। प्रधान पति ने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ खूब जमकर खेली होली। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हरिओम शर्मा, सीओ यौगेंद्र कुमार, कोतवाल सुरेश कुमार सिंह, अजब सिंह,मीनू बरकाती, रोजगार सेवक अमानत रसूल, रामऔतार, संजय, धर्मपाल, रामदीन भारती, सुनील, लालता प्रसाद, मुन्नन खान, दिलशाद खा, अमानत खा, शान मियां, फईम खान, जुवेर रिजवी, मियां नूर, सलमान खान, बरकत नूर खान, जिशान खान, बूंदन अंसारी, एज़ाज़ खान, असलम बक्स, रिजवान बेग आदि लोग मौजूद रहे। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000