कोरोना : स्कूलों की गृह परीक्षाओं पर लग सकती है रोक, स्कूलों से मांगीं सूचनाएं, कल सुबह सीएम योगी करेंगे समीक्षा
लख़नऊ। कोरोना वायरस का कहर स्कूलों में चल रही या शुरू होने जा रही गृह परीक्षाओं पर पड़ने जा रहा है। सरकार इन परीक्षाओं को स्थगित कर सकती है। जी हां आपने सही सुना। यूपी सरकार कोरोना को लेकर काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह गृह परीक्षाओं की स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे। इसमें सबसे अहम बात यह है कि गृह परीक्षाएं हो गई है अथवा नहीं, यह जानकारी सभी विद्यालयों से संयुक्त शिक्षा निदेशकों के माध्यम से जुटाई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों से यह सूचनाएं संबंधित ग्रुपों पर संकलित कराई जा रही है। सुबह गृह परीक्षाओं की स्थिति देखकर
मुख्यमंत्री समीक्षा के बाद कोई एक्शन लेंगे। इसको लेकर विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां परीक्षाएं हो गई हैं वहां अवकाश किया जा सकता है और जहां परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं वहां परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने की तैयारी है। क्या होगा यह तो कल मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद ही पता चल पाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें