भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने परिवार संग दूरदर्शन पर देखी रामायण, बोले आप भी देखो ना….ताकि हार जाय कोरोना
केंद्र सरकार व प्रसार भारती के फैसले को सराहा
बोले प्रतिदिन के रामायण व महाभारत के दोनों एपिसोड देखेंगे, जनता से भी घर मे रहने व यह धार्मिक कार्यक्रम देखने की अपील
पूरनपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान ने आज सुबह अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का पहला भाग देखा। इस दौरान परिवार के सदस्य 1 मीटर की दूरी पर बैठे थे। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रसार भारती की यह पहल काफी सराहनीय है।
जनता से अपील, जरूर देखें सीरियल
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे लोग भी अपने अपने घरों पर रहें और रामायण व महाभारत के प्रति दिन प्रसारित होने वाले दोनों सीरियल को जरूर देखें। इससे 4 घंटे का समय आसानी से पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। विधायक ने कहा कि वे भी प्रतिदिन रामायण व महाभारत के प्रसारित होने वाले दोनों सीरियल को देखेंगे।
प्रसार भारती व केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना
उन्होंने प्रसार भारती और केंद्र सरकार के रामायण व महाभारत प्रसारण शुरू करने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे जनता को काफी लाभ मिलेगा। नई पीढ़ी भी जान सकेगी कि किस तरह से पुराने दौर में रामायण व महाभारत सीरियल प्रसारित होते थे और उन्हें देखने के लिए भीड़ जुटती थी।
ताजा हुईं पुरानी यादें
विधायक ने कहा कि आज उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई जब गांव में टेलीविजन पर काफी लोग इकट्ठा होकर रामायण देखते थे परंतु आज अधिक लोगों के एकत्र होने की जरूरत नहीं है। सब लोग अपने अपने घरों पर ही सीरियल देखें और आपज में 1 मीटर का फासला बना कर रखें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें