जिला पंचायत की दुकानें नहीं हुई कब्जामुक्त, कोई गंभीर नहीं
पूरनपुर जिला पंचायत की दुकानों पर अबैध कब्जे की कई बार शिकायते की गई लेकिन अधिकारियों ने जांच भी की उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया । जांच हुई कब्जेदारों को नोटिस भेजे गये लेकिन जमीनी स्तर से किसी तरह की कार्यवाही नही दिखी।
बताते है कार्यवाही करने पर युनियन के साथ आन्दोलन की चेताबनी दे देते है। बता दें जिला पंचायत की जमीन पर दुकाने व मकान बनाकर 20.से 30 हजार रूपये किराये पर उठा रखी है। शिकायत कर्ता असलम एडबोकेट ने बताया उनके पास जिला पंचायत की संपत्ति का 99 बर्ष का पट्टा है। अबैध कब्जे की कई शिकायते है जिन पर कई मुकदमे लिखे हुये है। लेकिन उसके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही नही हुई है। युनियन के साथ से अधिकारियों पर दबाब बनाता रहता है जिससे युनियन के नाम से लोगो को डराता धमकाता रहता है। जिला पंचायत की दुकानों को कब्जा मुक्त किया जाना चाहिये कब्जा धारकों के खिलाफ कोई शिकायत करता है तब यह अधिकारियों पर दबाब डालकर उन्हे झुठे मुकदमे मे फंसा देता है रूपये मांगने का इल्जाम लगाता है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। जिला पंचायत के ए एम ऐ कहते हैं कार्यवाही होगी पर पता नही कब। राजस्व की हानि हो रही सरकार को लाखों का चूना लगया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें