प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित की अपील : 721 गांवों के प्रधानों, पीएम मोदी की मानों, संडे को जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर कोरोना को है भारत से भगानों
अपील———
पीलीभीत जनपद के सभी सम्मानित 721 ग्राम पंचायतों के संचालन कर्ता पंचायत प्रतिनिधि सम्मानित ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष ग्राम प्रधान साथियों से यह आग्रह पूर्वक अपील की जाती है ।
प्रधान साथियों से अनुरोध है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर
कल दिनांक 22 मार्च दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक घर से बाहर ना निकलने की अपील अपने ग्राम के समस्त सम्मानित नागरिकों से करें।
तथा शाम को 5:00 बजे अपने दरवाजे एवं छत पर खड़े होकर 5 मिनट तक थाली ताली या शंखनाद करके कोरोना को भगाने संकल्प ले
तथा इससे लड़ाई लड़ रही हमारी समस्त मशीनरी को प्रोत्साहित करें।
आप सम्मानित साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद।
आपका साथी:-
आशुतोष दीक्षित(राजू)
जिला अध्यक्ष
प्रधान संगठन (पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें