कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में कैद हुए लोग, 24 घंटे व्यस्ततम सड़कों पर सन्नाटा
कसगंजा। भारत के देशवासियों ने रविवार को दिखा दिया कि वह प्रधानमंत्री के एक आवाहन पर घरों में रुके रहे हालांकि अभी तक 22 मार्च को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था लेकिन 22 मार्च को मध्य रात्रि में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लाकडाउन कर दिया गया है लाकडाउन के दौरान सारी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की सारी सेवाएं भी बंद कर दी गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉक डाउन किया गया। इसमें पीलीभीत भी शामिल है। इस दौरान सार्वजनिक सेवाएं बंद रहेंगी । आपातकालीन सेवाएं चालू रहेगी। कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया था जिसका शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भरपूर समर्थन किया गया इसके बाद मध्यरात्रि उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 जिलों में लाकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया जिसमें पीलीभीत को भी शामिल किया गया है जिससे जिले में शहरों से लेकरग्रामीण क्षेत्रों तक लोग घरों से बहुत कम ही निकल रहे है बाजार दुकानें हाटबॉट हर जगह सन्नाटा छाया हुआ है हर जगह जिक्र है तो बस कोरोनावायरस का ।रविवार को और सोमवार को पूरनपुर तहसील क्षेत्र के कसगंजा, बलरामपुर,बिलंदपुर गुलडिया भूपसिंह सिकरहना भैसासुर चकपुर सिमरा सहित कई गांवो में लाकडाउन का असर दिखाई दिया लोग अपने घरों में ही कैद रहे । वही सोमवार को घुंघचाई में बाजार लगती है सैकड़ों की संख्या में दुकानदार इकट्ठे होते हैं एवं काफी बड़ी बाजार लगती हैजहां आज दो चार दुकानें ही लगी ग्रामीण भी असमंजस में रहे सब्जी एवं आदि जरूरत के सामान की दुकानें दुकानदार घुंघचाई बाजार में लगाएगे या नहीं। ग्राम कासगंज में एक परचून की दुकान खुली मिलने पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने दुकान बंद करा दी एवं दुकानदार को गाड़ी में बिठा लिया हालांकि बाद में दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। हालांकि कुछ लोग अब भी लाकड़ाउन को लेकर गंभीर नहीं हैं।
रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें