♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाघ के गन्ने के खेत में मौजूद रहने से गांव में दहशत, देखने को उमड़ी भीड़

होशियार खबरदार बाघ जंगल से बाहर
बाघ के गन्ने के खेत में मौजूद रहने से गांव में दहशत, देखने को उमड़ी भीड़

गन्ने को खेत को बनाया आशियाना ,कुत्ते का किया शिकार
रेस्क्यू के लिए पीटीआर ने लगाया खाबर

माधोटांडा। सोमवार की शाम एक बाघ के द्वारा सबलपुर राम्पुरा फकीरे मे एक आवारा बछड़े को मौत के घाट उतार दिए जाने के बाद मंगलवार को फिर से गन्ने के खेत में बाघ देखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे एसडीम पूरनपुर और वन एवं वन्य जीव प्रभाग (सामाजिक वानिकी) की टीम एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स ,बाघ को रेस्क्यू करने के लिए गन्ने के खेत में लगाया खाबर। बाघ का दीदार करने के लिए जुटी रही भीड़।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बाघ के बाहर निकल कर आक्रामक होने का सिलसिला लगता है दोबारा जारी हो गया जिसका जीता जागता प्रमाण
चार दिन पहले एक बाघ के द्वारा थाना गजरौला क्षेत्र में माला जंगल के नजदीक बंदरों से गन्ने की फसल की रखवाली कर रही एक महिला को मौत के घाट उतार दिया जाना है जिसकी दहशत अभी क्षेत्र में कम नहीं हुई कि सोमवार की शाम एक बाघ ने तहसील कलीनगर थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव सबलपुर रम्पुरा फकीरे गांव में अपनी आमद एक आवारा बछड़े को मारकर की जिस पर गांव के पास बाघ पहुंचने से ग्रामीणों में बाघ की दहशत कायम हो गई मंगलवार को गांव की पूरब दिशा की ओर गांव के भजन लाल के गन्ने के खेत में दोबारा बाघ देखे जाने से गांव में आग की तरह सूचना फैल गई गांव के पास आए बाघको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी कुछ ग्रामीणों ने बाघ की सूचना पीटीआर एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी जिस पर एसडीएम पूरनपुर हरिओम शर्मा और वन एवं वन्य जीव प्रभाग (सामाजिक वानिकी) के पूरनपुर प्रभारी रेंज ऑफिसर मोहम्मद अयूब मौके पर पहुंचे लांकडाउन होने के बाबजूद बाघ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ अपने आप को रोक ना सकी भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से माधोटांडा पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई बाघ से सुरक्षा की दृष्टि के लिए किए जाने के लिए सामाजिक वानिकी के कर्मियों ने गन्ने के खेत में खाबर लगाया मौके पर सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार भी पहुंचे बाघ को रेस्क्यू करने के लिए पूरनपुर रेंज प्रभारी मोहम्मद अयूब, अजमेर सिंह, बाबूराम वन दरोगा, विनोद कुमार वन दरोगा एवं मुस्ताक अहमद एवं माधोटांडा थाना के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह कांस्टेबल पविंदर, अमरपाल एवं बिजेंद्र आदि मौजूद रहे समाचार लिखे जाने तक बाघ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

इंसेट

आवारा पांच कुत्तों में से एक कुत्ते को बाघ ने बनाया अपना शिकार

गांव में यह चर्चा पूरी तेजी के साथ उड़ती रही एक साथ पांच आवारा कुत्ते रहते थे जिनमें से चार कुत्ते डरे डरे नजर आ रहे हैं पर एक काला कुत्ता कहीं नजर नहीं आ रहा है गांव वालों का मानना है कि काले कुत्ते को बाघ ने अपना शिकार बना लिया

इंसेंट
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है यहां के जंगलों में अनुकूल वातावरण जीव जंतुओं के लिए मुफीद साबित हो रहा है माला, महोफ, बराही ,हरिपुर ,दियूरिया पीलीभीत टाइगर रिजर्व की रेंज है इन रेंजो में वन्य जीव जंतु का कुनबा तेजी के साथ बढ़ रहा है वर्ष 2014 में पीलीभीत के जंगल को देश का 45 वा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया पर पीटीआर के जंगल से कुछ वर्ष पहले बाघों का जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करना और उनके द्वारा इंसानों को मौत की घाट उतार देने का सिलसिला भी जारी रहा तो मानव वन्यजीव संघर्ष में भी बाघों के मरने के मामले प्रकाश में आए फिर भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए और ना ही जंगल बाउंड्री को पूरी तरह से तार फेंसिंग करवाने की कवायद की हालांकि कहीं-कहीं तार फेंसिंग की गई पर वह बेअसर साबित रही इस बार फिर से बाघों ने जंगल क्षेत्र से बाहर निकलकर ग्रामीणों की गन्ने की फसल में आशियाना बनाना शुरू कर दिया

इंसेंट
शनिवार और रविवार चंदूपुर गांव में देखा गया बाघ
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव चांदूपुर में शनिवार और रविवार को ग्रामीणों ने एक बाघ को गांव की ही किसान रूपलाल के खेत में देखे जाने की सामाजिक वानिकी को दी थी जिस पर सामाजिक वानिकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पगमार्क ट्रेस किए थे

इंसेंट
वन एवं वन्य जीव प्रभाग (सामाजिक वानिकी )के पूरनपुर रेंज प्रभारी मोहम्मद अयूब ने बताया कि सबलपुर रम्पुरा फकीरे मौजा फाजिलपुर के एक किसान के खेत में बाघ की सूचना मिली जिस पर मौके पर पहुंचकर बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है सुरक्षा की दृष्टि से गन्ने के खेत में खाबर लगा दी गई है मौके पर पूरी टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट-निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000