
तमंचे सहित धरा गया डबल मर्डर का तीसरा आरोपी, प्रधान अभी फरार
पीलीभीत: डबल मर्डर केस में पुलिस ने तीसरे हत्यारोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले से जुड़े चौथा आरोपी प्रधान फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
8 नवंबर को पूरनपुर से घर लौटने के दौरान माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर निवासी शिवराम सिंह यादव व अतुल श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गईं थी। हत्याकांड से जुड़े गुड्डू व चुन्न को पुलिस ने 1 दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में संलिप्त गांव के ही प्रधान वसी उल्लाह व उसका भाई मशीउल्ला फरार थे। शनिवार को स्वाट टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव, माधोटांडा प्रभारी दुर्गा सिंह, पूरनपुर कोतवाली प्रभारी कासिम ने टीम के साथ तीसरे आरोपी मशीउल्ला को कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव डगा के पास दबोच लिया। हत्यारोपी के पास 315 बोर तमंचा और खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चुनावी रंजिश के चलते साथियों की मदद से घटना को अंजाम दिया था। डबल मर्डर हत्याकांड में चौथा आरोपी प्रधान वसीउल्ला अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पकड़े गए आरोपी ने अतुल को मारी थी गोली
विवेचना अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अतुल के तमंचे से फायर मारा था। हत्या में प्रयुक्त तमंचा और उसमें लगा खोखा बरामद कर लिया गया है
उन्होंने बताया कि घटना के दिन कुछ लोग दोनों की निगरानी कर रहे थे और कई बार उन्हें देखने के लिए गांव से पूरनपुर आए थे।
रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें