छात्रों को बताया….”आओ करके सीखें विज्ञान”
पीलीभीत: समाधान विकास समिति के तत्वाधान में शनिवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरौरी में आयोजित विज्ञान समागम कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आओ करके सीखे विज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वरिष्ठ रिसोर्स पर्सन समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि प्रयोग विज्ञान का मूल है। विज्ञान को प्रयोगों के माध्यम से अच्छी तरह से सीखा जा सकता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्लाइड देखने में सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग, ताप मापन तथा ताप की सहायता से मौसम का अनुमान करना, अम्ल क्षार सूचक, वन्यूटन की गति के नियम, विद्युत विभव का मापन, धारा का मापन, रसायनिक क्रिया, चुंबक और कंपास बॉक्स, पेरिस्कोप, ध्वनि संचरण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विज्ञान शिक्षिका इंदु गँगवार ने छात्र-छात्राओं को प्रयोग करके दिखाएं। छात्र-छात्राओं ने इन्हें स्वयं करके देखा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को लोक विज्ञान कार्यक्रम के भेरे जीवन में विज्ञान की जानकारी तथा अनेक घटनाओं में विज्ञान को बताया। करके सीखने से विज्ञान छात्र-छात्राओं को बहुत अच्छा लगा। प्रेरणादायी शोध कथाएं सुनाकर विज्ञान की ओर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री गोपाल जी श्री मती सुमन, उजमा, बेबी रानी, भारत सिंह, प्रेम कुमार शर्मा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया। वर्षा, हेमंत, महावीर, सीता, मोनी आदि ने प्रयोग किए और छात्रों को भी दिखाऐ। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सौरव सिंह और हेमलता को पुरस्कृत किया गया। ्कार्यक्रम से आओ करके सीखे विज्ञान को गति मिली।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें