बीसलपुर गन्ना समिति में हुई कृभको की किसान गोष्ठी, डिप्टी सीसी, डीसीओ और कृषि वैज्ञानिकों ने दीं जानकारियां
पीलीभीत। आज दिनांक 07.02.2020 को कृभको पीलीभीत द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बीसलपुर पर तरल जैव कम्पोस्ट एवं मोनो जिंक प्रोन्नत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव राय उप गन्ना आयुक्त बरेली थे। एवं विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार मिश्र जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत रहे।
इस अवसर पर निम्न अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक उपस्थिति रहे
कृषि विज्ञान केन्द्र पीलीभीत से:-
डॉ एस .एस ढाका ।
डॉ एन. सी त्रिपाठी ।
डॉ रीना सेठी ।
कृभको से:- यशवीर सिंह
वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको शाहजहाँपुर
विकास सिंह
कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको पीलीभीत
डी सी शुक्ला वरिष्ठ विक्रय प्रतिनिधि कृभको पूरनपुर ।
गन्ना समिति से :-
श्री धरमेन्द्र दुबे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर ।
श्री आर .पी कुशवाहा
गन्ना समिति सचिव ।
श्री एस.बी सिंह
जी.एम चीनी मिल बीसलपुर ।
इत्यादि अधिकारी उपस्थिति रहे ।
इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। किसानों को कृभको के जैविक व तरल उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती के गुर सिखाए।