
राज्यपाल की सुरक्षा निगरानी को उड़ा ड्रोन नहर में गिरा, विधायक बाबूराम ने उठाई शारदा नदी पर पुल बनवाने की मांग
पूरनपुर। राजपाल की सुरक्षा को लेकर काफी समय से रिहर्सल चल रहा था परंतु येन वक्त पर कहीं न कहीं चूक हो ही गई। हालांकि यह एक तरह से आंतरिक खराबी थी। राज्यपाल आन्दीवेन पटेल के पीलीभीत दौरे में सोमवार को तय कार्यक्रम के अनुसार रात्रि विश्राम बाइफरकेशन स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में निर्धारित किया गया। उनकी सुरक्षा के लिए कई सीओ स्तर के अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने निगरानी के लिए गेस्ट हाउस से जिस ड्रोन को ट्रायल को उड़ाया था वह कुछ देर उड़ान भरने के दौरान यांत्रिक खराबी आने से मेन शारदा नहर जा गिरा।
सौभाग्य से मेन शारदा कैनाल के बंद होने की वजह से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया।
गवर्नर को सौंपा पटेल जी का चित्र, शारदा पर पुल बनवाने की मांग
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित आदि ने राज्यपाल को चित्र भेंट किया।
विधायक बाबूराम पासवान ने शारदा नदी पर धनाराघाट में पुल बनवाने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें