
सरकार ने बिजली के दाम बढाकर आम आदमी की कमर तोडी : हाजी रियाज अहमद
-सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष की वार्ता
पीलीभीत (अमिताभ अगिनहोत्री)। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहा है कि मंदी के इस दौर में उप्र सरकार ने प्रदेश में बिजली दरों में बढोत्तरी कर आम आदमी की कमर तोडने का प्रयास किया है।
आज अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश और प्रदेश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक से सरकार ने रिजर्व धन से पैसे लिए है। बैंकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इस कारण सरकारी बैंकों को विलय किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में आज जनता को राहत देने के बजाय योगी सरकार ने बिजली के दामों में बढोत्तरी कर आम जनता की कमर तोडने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यदि इन बढे दामों को वापस नहीं लिया गया तो इसका विपरीत असर पडेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिजली के दामों की गई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक सामाजिक और कानून के क्षेत्र में पूरी तरह विफल हो गई है। सामाजिक सदभाव को बच्चा चोर गिरोह के नाम पर बिगाडा जा रहा है। निर्दोष लोग माॅच लिचिंग के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश की आम जनता की समस्याओं को लेकर चुप नहीं बैठेगी। आवश्यकता पडी तो बडा आंदोलन किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें