मुझे पीने का शौक नहीं , पीता हूँ….पुलिस ने 2 घंटे में 123 पकड़े

पीलीभीत : मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम मिटाने को। किसी फिल्म का यह गाना सर्दी के मौसम में पीने वालों पर कुछ हद तक फिट बैठ रहा है। हालांकि घर बैठ कर पीने के बजाय लोग सार्वजनिक स्थानों पर भी पीने से बाज नहीं आते। पुलिस ने जब ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया तो उनकी पोल खुलती नजर आई। पुलिस ने काफी संख्या में ऐसे शराबी दबोच लिए जो सार्वजनिक स्थानों पर पैग लड़ा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के आदेश पर आज 12 जनवरी को शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जनपद में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद की पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 62 व्यक्तियों का धारा 34 पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा 61 व्यक्तियों का धारा 290 आईपीसी के अंतर्गत चालान किया गया है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000