♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

टाइगर रिजर्व के दियूरिया रेंज जंगल में आग लगने से अफरातफरी, वनकर्मियों ने मशक्कत कर बुझाई

-आग व धुएं से बेहाल हुए पशु पक्षी

-वनकर्मियों ने कई घंटे मशक्कत करके बुझाई

पूरनपुर। दियूरिया रोड से करीब 2 किलोमीटर अंदर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दियूरिया वन रेंज जंगल में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। तेज लपटें और धुआं उठने से वन्य जीव बेहाल से हो गए। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरनपुर से दियूरिया जाने वाले रोड पर मचान के पास से ब्रह्मचारी बाबा के स्थान के लिए जंगल का रास्ता जाता है। इसी रास्ते पर दक्षिण तरफ करीब 2 किलोमीटर चलकर जंगल में दोनों तरफ शुक्रवार को अपराह्न करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। आग की गति इतनी तेज थी कि तेज लपटें उठने लगी और धूं धूं कर पत्ते खरपतवार व नए पौधे जलने लगे। धुआं व लपटों से पशु-पक्षी भी बेहाल से होने लगे। इस बात की सूचना ब्रह्मचारी आश्रम की तरफ से आए कुछ लोगों ने बैरियर पर मौजूद वन कर्मचारियों को दी। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

इस दौरान टाइगर रिजर्व जंगल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गर्मी के सीजन में अक्सर जंगल में आग लग जाती है जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल होता है। आग लगने से नया खरपतवार तो उग आता है परंतु तमाम पंछी व जीव-जंतु इस आग से प्रभावित होते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000