सराहनीय : कोरोना से निपटने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देंगे पीलीभीत विधायक संजय सिंह गंगवार, भेजा प्रस्ताव
पीलीभीत। भाजपा के पीलीभीत शहर के विधायक संजय सिंह गंगवार कोरोना से निपटने हेतु एक करोड़ रुपया देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ और राष्ट्र का जनसेवक होने के नाते इस संकट भरी घड़ी में मैंने राहत कोष में 1 करोड़ की धनराशि भेजने का निर्णय लिया है।
विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने हेतु विधानसभा- अध्यक्ष को उनके द्वारा प्रस्ताव भेज दिया गया है।
जल्द ही उनके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकृत कर मुख्यमंत्री राहत कोष में मेरे सामर्थ्य अनुसार राशि भेज दी जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें